जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर पांच में गुरुवार को लाउडस्पीकर नहीं देने पर दो पक्ष में विवाद हुआ और एक पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट में छोटू, परवीन, छोटा चांद व एक अन्य युवक घायल हुआ है। परवीन ने बताया कि ईद के मौके पर वह लोग लाउडस्पीकर पर गाना बजा रहे थे। तभी असलान नाम का युवक आया और वह बोला कि आज उसका बर्थडे है। लाउडस्पीकर हमें दे दो।
परवीन ने मना किया कि आज ईद है। आज वह लाउडस्पीकर बजा रहे हैं। नहीं देंगे। इस पर असलान भड़क गया और कुछ साथियों को बुला लाया और परवीन के साथ मारपीट करने लगा। बीच- बचाव करने आए छोटू, छोटा चांद और एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।