- धालभूमगढ़ प्रखंड में गुरुवार को होम वोटिंग का कार्य हुआ। प्रशासनिक कर्मचारियों ने घर-घर जाकर दिव्यांग और वृद्ध वोटर का वोट कराया। यह वोट पोस्टल बैलट के जरिए डाले गए। सबसे पहले सरबिला गांव में एक दिव्यांग महिला ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला। इसके बाद पानीजिया गांव में एक महिला ने वोटिंग की। इसके बाद मतदान कर्मी जोगीसोल गांव पहुंचे और यहां भी एक वृद्ध ने अपना मतदान किया। चौथा वोट बामनीशोल गांव में एक वृद्ध ने वोट डाला। होम वोटिंग के लिए विशेष तौर से मतपेटी बनाई गई थी और मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के जरिए मतदान किया।