न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता नवल किशोर का सोमवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर के पार्वती घाट में शाम 5:00 बजे हुआ। उन्हें उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर जिला बार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता बलाइपंडा, सीएसपी राय, डॉ वीरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार झा, रमन ओझा, ओम प्रकाश मिश्रा, अमित कुमार, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, दीपेंद्र ओझा, सुनील कुमार सोए आदि मौजूद थे। जिला बार संघ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य के अंतिम संस्कार में 500 से अधिक लोग मौजूद थे। अधिवक्ता नवल किशोर ने जमशेदपुर जिला बार संघ में पोस्ट ऑफिस खुलवाने में काफी मदद की थी। वह पूर्व में पोस्ट ऑफिस विभाग में कार्यरत थे।
इसे भी पढ़ें –सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में दिनदहाड़े मानगो गुरुद्वारा रोड के युवक की गोली मारकर हत्या, शहर में सनसनी+ वीडियो