भारतीय टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर सुनील गावस्कर शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बिष्टुपुर में श्री सत्य साईं अस्पताल में एक कार्यक्रम में भाग लिया और यहीं डीसी अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार सुनील गावस्कर से मिले। इसके बाद सुनील गावस्कर ने अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि वह 25 मई को मतदान जरूर करें। सुनील गावस्कर बिष्टुपुर के नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल भी पहुंचे और यहां मोटिवेशनल स्पीच दी।