जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में गुरुवार को ऑल इंडिया गद्दी समाज और झारखंड की तरफ से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई बुद्धिजीवी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में संबलपुर, गिरिडीह, धनबाद और रांची के अलावा जमशेदपुर के जुगसलाई, मिल्लत नगर व रामदास भट्टा की फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 16 टीमें इस फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। और समाज का नाम रोशन इस फुटबॉल प्रतियोगिता में इंटक के नेता राकेश्वर पांडे भी मौजूद थे। गद्दी समाज के सलीम गद्दी ने बताया कि 1992 से यह टूर्नामेंट चल रहा है। हर साल टूर्नामेंट का आयोजन होता है। हर साल अलग-अलग शहरों में टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद है कि गद्दी समाज के युवा इधर-उधर भटके नहीं। नशे की तरफ ना जाएं और खेल के प्रति आकर्षित हों और उन में एकजुटता आए।
इसे भी पढ़ें – हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बिष्टुपुर से प्रधान डाकघर ने निकाली प्रभातफेरी, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
Football competition organized by All India Gaddi Samaj and Jharkhand Gaddi Panchayat in Bishtupur, Health Minister inaugurated, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, ऑल इंडिया गद्दी समाज व झारखंड गद्दी पंचायत की तरफ से बिष्टुपुर में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता, जमशेदपुर न्यूज़, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
Pingback : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बिष्टुपुर से प्रधान डाकघर ने निकाली प्रभातफेरी, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक च
Pingback : राजखरसावां के मुड़िया पंचायत में झामुमो विधायक दशरथ गगराई के नेतृत्व में सैकड़ों लोग झामुमो में
Pingback : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बहरागोड़ा में सामुदायिक अस्पताल समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किय