बारीडीह में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ एफमीकान कार्यक्रम, एसएसपी प्रभात कुमार रहे विशिष्ट अतिथि
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बारीडीह में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में एफमीकोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एक नेशनल कॉन्फ्रेंस थी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन टाटा मेडिकल टाटा मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने रिम्स के सहयोग से किया। कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व निदेशक केशव कुमार थे। जबकि, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार थे। गेस्ट आफ ऑनर जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर को बनाया गया था। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी विजय कौटिल्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में फॉरेंसिक मेडिसिन और टाक्सोलॉजी की शिक्षा को बेहतर बनाने पर मंथन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के 160 फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और विधिक एक्सपर्ट्स ने भाग लिया। इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस और क्राईम इन्वेस्टिगेशन पर भी विचार विमर्श हुआ। साथ ही फॉरेंसिक से संबंधित रिसर्च को प्रोत्साहन देने का भी निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- कपाली के रोजेदार किशोर को सोनारी पुल पर पुलिस ने नाम पूछ कर बेतहाशा पीटा, डीसी व एसएसपी से शिकायत+ वीडियो