न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को जमशेदपुर जिला बार संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबस्ट ने सुबह 7:00 बजे सुबह धालभूम क्लब, 7:30 बजे पुराना कोर्ट परिसर और 9:00 बजे जिला बार संघ जमशेदपुर नए कोर्ट के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। वहीं, सुबह 8:00 लेबर कोर्ट में झंडोत्तोलन किया गया।
8:30 बजे जमशेदपुर सब रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्रार ने झंडोत्तोलन किया। 8:30 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। गणतंत्र दिवस के इन कार्यक्रमों में जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, मिथिलेश सिंह, पवन तिवारी, अमित कुमार, नवीन प्रकाश, रविंद्र कुमार, सुभाष सिंह सहित लगभग 300 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे। नए कोर्ट परिसर में मां शारदे की पूजा अर्चना भी की गई। पूजा अर्चना के कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, मिथिलेश सिंह, राजीव रंजन, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, विनोद मिश्रा, नवीन प्रकाश, चंदन यादव और रविंद्र कुमार के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल मिश्रा स्वयं मौजूद हुए और उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को शुभ आशीष दिया।
यह भी पढें – जुगसलाई के गौशाला नाला रोड की रहने वाली वृद्धा को उनकी ही बेटी ने मारपीट कर किया घायल, घर में ताला बंद कर फरार