सोनारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
जमशेदपुर : गदरा में आनंद मार्ग जागृति में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। सोनारी के न्यू सीपी क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी प्राउदिष्ट यूनिवर्सल के आचार्य प्रियतोषानंद अवधूत, आचार्य सत्यव्रतानंद अवधूत, आचार्य सिद्धि विद्यानंद अवधूत और आचार्य पारस ने दी है। इन्होंने बताया कि पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए योग साधना, आसन और प्राणायाम के साथ-साथ मनुष्य के बौद्धिक विकास के लिए प्रत्येक दिन क्लास लिए जाएंगे।