जमशेदपुर : ( Fire In Wine Shop) बारीडीह बाजार में शराब की दुकान में आग लग गई है। आग लगने से शराब की दुकान में रखा लगभग 70 हजार रुपए नकद जलकर राख हो गए। इसके अलावा, शराब की कई बोतलें भी जल गई हैं। शराब दुकान में काम करने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नुकसान का अभी सही-सही अंदाजा नहीं लग पाया है। अरविंद का कहना है कि पूरे दुकान का हिसाब किताब करने के बाद ही पता चलेगा कि कितने रुपए कीमत की शराब की बोतल जली है। (Fire In Wine Shop)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Ramzan : धतकीडीह और गैरेज लाइन में हुई इफ्तार पार्टी +VDO
Fire In Wine Shop : अग्निशमन विभाग ने बुझाई आग

Fire In Win Shop : आग बुझाते अग्निशमन विभाग के कर्मी
बताते हैं कि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। फौरन अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। बताते हैं कि आग को नहीं बुझाया जाता तो आग आसपास भी फैल सकती थी।