न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में मारुति शोरूम के पास एक बंद गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग ने फौरन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर भेजी और आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढें – साकची पत्ता मार्केट के फुटपाथी दुकानदारों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर अपने लिए आस्थान देने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
लोग परेशान हो गए थे कि कहीं बगल में स्थित अपार्टमेंट श्री रामचंद्र सिंह कांप्लेक्स में आग न लग जाए। श्री रामचंद्र सिंह कांप्लेक्स के मालिक दीपक सिंह ने भाजपा नेता को फोन किया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।