न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह के रहने वाले साउथ की साहू अजय साव उर्फ टिंकू हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया और लोगों से घटना की जानकारी ली। प्राथमिकी अजय के परिजन लक्ष्मी साव के आवेदन पर दर्ज की गई है। मामले में 10 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें से 9 नामजद है जबकि एक अज्ञात है। जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उनमें जुगसलाई के रहने वाले मनीष, रंजीत झा, दीपक सिंह, गोलमुरी के रहने वाले राहुल, नदीम, मानगो का रहने वाला फरहज, देव नगर का रहने वाला शैंकी गोयल, सोनारी के दोमुहानी के रहने वाला गुड्डू गोस्वामी, सोनारी के ही जाहिरा बस्ती का राजा एवं एक अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह अजय साव उर्फ टिंकू की तब हत्या कर दी गई थी जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर घर जा रहा था। उसकी हत्या कागल नगर में हुई थी।