धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे माटीशोल के पास हुए सड़क हादसे में प्राथमिकी दर्ज हुई है। घायल के परिजन पानमनी मुर्मू के आवेदन पर ट्रेलर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में सोमवार को जुट गई है। इस मामले में घायल होने पर मयूरभंज के बागबूढ़ा गांव का रहने वाला युवक घायल हुआ था।