जादूगोड़ा में समाजसेवी झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने गुड़ाबांदा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा के रहने वाले व्यक्ति हरिपदो मुखी को श्राद्ध कर्म के लिए सहायता दी है। श्राद्ध कर्म के लिए राशन सामग्री सब्जी और आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर सावनाडीह मांझी, दिकू मांझी, लखन मुर्मू, योगेश तियू, वारसा मांझी आदि मौजूद रहे।