न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में पुआल में भीषण आग लग गई है। आग लगने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। यह आग गांव के दल गोबिंदो महतो के घर लगी थी। दल गोविंदो महतो ने गुरुवार को बताया कि पुआल को जानवरों के चारे के तौर पर इकट्ठा किया जाता है। जहां पुआल इकट्ठा किया गया था। वहीं, आग लग गई। इससे सारा पुआल जलकर राख हो गया। किसानों की मांग है कि इस मामले में उन्हें मुआवजा दिया जाए।
इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता चंदन चौबे को हथकड़ी लगाने के मामले में कांस्टेबल बलराम चौधरी सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण
Pingback : आजसू पार्टी ने जमशेदपुर में आम बागान से डीसी ऑफिस तक निकाला पैदल न्याय मार्च, प्रदेश सरकार के खिल
Pingback : एक्सएलआरआई में एक्सओएल- पीजीडीएचआर एक एक्सक्लूसिव एचआर कॉन्क्लेव सिंक्रोनाइज़ का होगा आयोजन - New