न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटना : उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाना गाने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर का एक्सीडेंट हो गया है। नेहा सिंह राठौर की कार को गुरुवार की दोपहर रामगढ़ के भाभुआ कैमूर में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस ट्रक ने टक्कर मारी है उसका नंबर BR 24 G 1365 है। इस सड़क दुर्घटना में नेहा सिंह राठौर बाल-बाल बच गई हैं। उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। नेहा सिंह राठौर ने ट्रक के मालिक से क्षतिपूर्ति की मांग की तो ट्रक मालिक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर दी गई है। गौरतलब है कि जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे थे। तभी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बा’ गाना आया था और यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था।
इसे भी पढ़ें – तुर्किए और सीरिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 15,000 से अधिक, अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं हजारों लोग