Jamshedpur : (Fake Army Recruitment) पुलिस ने सेना, रेलवे, आरपीएफ और एफसीआई समेत केंद्र के कई अन्य विभागों में फर्जी भर्ती के नाम पर पैसा वसूलने वाले गिरोह का खुलासा किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में पुलिस ने बोकारो के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल नार्थ के रहने वाले दिनेश कुमार, बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव के रहने वाले दीपराज कुमार भट्टाचार्य और इसी थाना क्षेत्र के टांगटोना बगियारी गांव के रहने वाले मंतोष कुमार महली को गिरफ्तार किया है।
Fake Army Recruitment: सेना की फर्जी मुहर बरामद

Fake Army Recruitment Case: जानकारी देते SSP किशोर कौशल
इनके पास से पुलिस ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। इसमें चीफ इंजीनियर की मोहर लगी हुई है। एक आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड, एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की वैगन आर, भारतीय सेना की एक फर्जी पिस्टल और 30 गोली बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों के एकाउंट से साल 2022 से अब तक लगभग दो करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। इसका मतलब है कि इन लोगों ने इस फर्जीवाड़े में दो करोड़ रुपए तक की वसूली की है। इन लोगों ने जमशेदपुर के अलावा झारखंड के शहरों ही नहीं देश के कई नगरों के लोगों को ठगा है।
इसे भी पढ़ें – Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
बिष्टुपुर थाने में दर्ज हुआ था केस
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बिष्टुपुर थाने में एक केस दर्ज हुआ था। साथ ही लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।