जमशेदपुर : अल कबीर पॉलिटेक्निक में शनिवार को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस डेवलपमेंट प्रोग्राम में मदर होम पब्लिक स्कूल, कबीर मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, एमओ अकडमी, अर्ष इंटरनेशनल स्कूल आदि के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों की कैपासिटी बिल्डिंग विषय पर परिचर्चा की गई। इस कार्यक्रम में अल कबीर पॉलिटेक्निक के फाउंडर ट्रस्टी सैयद शमीम अहमद मदनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग की प्रोफेसर वीणा शीला राव ने अपने स्वागत भाषण से किया। अल कबीर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने टीचर्स की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए इसमें कैसे सुधार लाया जाए इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को संचार कौशल बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपना व्यक्तित्व चुंबक की तरह तैयार करना चाहिए। ताकि, विद्यार्थी उनसे जुड़कर पठन-पाठन करने में रुचि लें। शिक्षण के समय शिक्षक को सही शब्द, सही व्याकरण, सही वर्तनी, सही विचारण और सही दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में मकसूद आलम, हसीबुल हक अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम, अमजद अली अंसारी, मोहम्मद शाहिद, सुल्तान आलम अंसारी, जियाउर रहमान अंसारी, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।
A dead body found in kapali Saraykela kharsawan JAMSHEDPUR Jharkhand, Faculty development program organized at Al Kabir Polytechnic, Jamshedpur : अल कबीर पॉलिटेक्निक में आयोजित हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, teachers from many schools attended, कई स्कूलों के शिक्षक पहुंचे, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार