न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी की है। यह छापामारी बिरसा नगर थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी में नाला किनारे की गई। इस छापामारी में अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। घटनास्थल पर जो भी जावा महुआ शराब बनाने के लिए रखा गया था।
उसको नष्ट किया गया और सप्लाई के लिए तैयार अवैध शराब को बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया। छापामारी के दौरान भट्ठी चला रहे लोग फरार हो गए थे। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार की शाम को उत्पाद विभाग की टीम ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बेड़ाढीपा और घाघीडीह, परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह और सुंदर नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर भी छापामारी की है। छापामारी के दौरान 8 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है और 210 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
Pingback : नए साल के आगमन को लेकर युवा शहर में कर रहे हुड़दंग, पुलिस ने अभियान चलाकर 100 से अधिक वाहन पकड़े – News B
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के पारस नगर में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, एमजीएम अस्पताल में किया गय