Home > Jamshedpur > विश्व सफाई दिवस पर भी लौह नगरी में फैले कचरे के ढेर, डेंगू के प्रकोप के बीच भी सफाई में बरती जा रही कोताही

विश्व सफाई दिवस पर भी लौह नगरी में फैले कचरे के ढेर, डेंगू के प्रकोप के बीच भी सफाई में बरती जा रही कोताही

जमशेदपुर : आज रविवार को विश्व सफाई दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन, इस महत्वपूर्ण दिवस पर भी जमशेदपुर के नगर निकाय सफाई के प्रति संजीदा नहीं हैं। शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सफाई व्यवस्था संभालने वाले ठेकेदार हर साल नगर निकाय से करोड़ों रुपए लेते हैं और इस रकम की बंदर बांट भी होती है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारी सफाई के ठेकेदारों के प्रति लचीला बर्ताव रखते हैं। सफाई कर्मी सुबह सफाई के लिए निकलते तो हैं लेकिन, कहीं सफाई नहीं ली जाती। कुछ जगहों पर रखी डस्टबिन से कचरा गाड़ियों में रख लिया जाता है। डस्टबिन के आसपास फैला कचरा वहीं पड़ा रहता है। इसके अलावा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का ढेर जमा है। जिस तरह प्रशासनिक अधिकारी अक्सर अड्डेबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लाव लश्कर लेकर निकलते हैं। वैसे ही अगर एक-एक इलाके में हफ्ते में एक बार कचरे का ढेर देखने निकलें और जहां कचरे का ढेर मिले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजें। तो शहर को साफ सुथरा रखा जा सकता है। लेकिन, अधिकारी ऐसा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि नगर निकायों में सफाई की ठेकेदारी करने वाले लोग सत्ता पक्ष से जुड़े होते हैं। जिसकी सरकार है, तो गठबंधन उसी पार्टी का ठेकेदार। अधिकारी इन पर लगाम नहीं कस पाते। कार्रवाई के नाम पर फर्जी बैठक कर झूठी कारण बताओ नोटिस ठेकेदारों को जारी कर दी जाती है, जिस पर आज तक ना तो कार्रवाई हुई। ना ही अधिकारियों ने जनता को बताया कि ठेकेदारों का क्या जवाब आया। अगर कोई ईमानदार अधिकारी कभी ठेकेदारों को टाइट करने की कोशिश करता है तो सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का फोन आ जाता है और फिर प्रशासनिक व्यवस्था के अंजर पंजर ढीले पड़ जाते हैं। खबर में लगी कचरे के ढेर की तस्वीर मानगो के न्यू पुरुलिया रोड नंबर 12 मेन रोड की है। यह तस्वीर रविवार को दोपहर के 11:30 बजे खींची गई है। मानगो में ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड और डिमना रोड के आसपास कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। जब मेन रोड पर कचरे का यह आलम है तो बस्तियों की क्या स्थिति होगी। इसे समझा जा सकता है। यही हाल बिरसानगर, सोनारी की बस्तियों, शास्त्री नगर आदि इलाके का भी है। शहर के आसपास बसे गांव की हालत तो और भी बदतर है। जुगसलाई की भी हालत ठीक नहीं है। ऐसा तब है जब शहर में डेंगू अपना शिकंजा कसे हुए है।
इसे भी पढ़ें – सड़क किनारे कचरा ढेर करने वाले अपार्टमेंट की कमेटियों पर लगेगा जुर्माना, एसडीओ के आदेश पर तैयार हो रही सूची, उलियान मेन रोड और जोजोबेड़ा में चलेगा अभियान

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!