बोड़ाम थाना क्षेत्र के बरियादा व मुचीडीह में बिजली विभाग ने छापामारी की है। छापामारी कर आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। बुधवार को अमीर हमजा के आवेदन पर बोड़ाम थाना में आठ बिजली चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।