Home > Politics > Ranchi: ईडी आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ, मुख्यमंत्री आवास व भाजपा प्रदेश कार्यालय समेत विभिन्न इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Ranchi: ईडी आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ, मुख्यमंत्री आवास व भाजपा प्रदेश कार्यालय समेत विभिन्न इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जमशेदपुर : ईडी बुधवार को आज 1:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। लैंडस्केप मामले में यह पूछताछ होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

रांची स्थित भाजपा कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था

रांची स्थित भाजपा कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। ईडी की कार्रवाई को लेकर झामुमो नेताओं में गुस्सा है। झामुमो के कार्यकर्ता लगातार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि आज बीडीओ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इसे लेकर झामुमो ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगी। इसके लिए झामुमो ने पूरी तैयारी कर रखी है। सभी विधायकों से समर्थन पत्र ले लिए गए हैं। ताकि अगर मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई होती है तो फौरन राजभवन को पत्र देकर मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री घोषित किया जा सके।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!