Home > World > तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 7800 से ज्यादा, 42259 लोग हुए हैं घायल

तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 7800 से ज्यादा, 42259 लोग हुए हैं घायल

न्यूज़ बी रिपोर्टर : तुर्किए और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 7.8 तीव्रता के इस भूकंप में 7800 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। 5894 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं। सीरिया में 1932 से ज्यादा लोगों ने इस भूकंप में दम तोड़ा है। तुर्किए के 10 दक्षिणी राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। इन इलाकों में हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। घायलों की चीख से इलाका गूंज रहा है। जानकारी के अनुसार अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। राहत कार्य और बचाव कार्य चल रहे हैं। इस विनाशकारी भूकंप ने तुर्किए में हजारों इमारतें धराशाई कर दी हैं। सड़कें, गाड़ियां और हर चीज तबाह हो चुकी है।
हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरी पड़ी हैं लाशें
बड़ी-बड़ी इमारतें पल भर में धराशाई हो हो गई थीं। हर तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। लाशें बिखरी पड़ी हैं और इन लाशों में लोग अपनों को तलाश रहे हैं। मलबे से लगातार शव निकाले जा रहे हैं। सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ रही हैं और पुलिस के सायरन बज रहे हैं। जो लोग बच गए हैं उन्होंने बड़े-बड़े शॉपिंग हॉल और स्टेडियम में जाकर शरण ली है। बचाव कर्मी पूरी होशियारी के साथ कंक्रीट के पत्थर और लोहे की रॉड हटा रहे हैं कि अगर कोई मलबे में दबा है तो उसे बचाया जा सके।
मलबे से आती है चीखने की आवाज
कभी मलबे से चीखने की आवाज आती है, तो बचाव कार्य में जुटे लोग सावधानीपूर्वक वहां राहत कार्य शुरू कर देते हैं और मलबे को हटाने का काम कर घायलों को निकालते हैं। पूरी दुनिया से तुर्कीए की मदद के लिए राहत टीमें पहुंच चुकी हैं। इसी बीच भूकंप से प्रभावित एक बंदरगाह पर एक कंटेनर में आग लग गई। इसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!