जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में राकेश गोराई ने दूसरी पत्नी के चक्कर में अपनी बेटी नंदिनी गोराई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। नंदिनी गोराई की मां सीमा ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और सीमा और उसकी बेटी नंदिनी को छोड़ना चाहता है। इसीलिए वह आए दिन प्रताड़ित करता है। रविवार को उसने नंदिनी को मारपीट कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें – जानें क्या है शाम ए गरीबां, मानगो में इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में हुई शाम ए गरीबां की मजलिस, की गई मंजर कशी
.दूसरी पत्नी के चक्कर में उलीडीह के खड़िया बस्ती में अपनी बेटी को मारपीट कर किया घायल, Due to second wife's affair, his daughter was beaten up and injured in Ulidih's Khadiya Basti, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़