डीसी, एसएसपी और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त हस्ताक्षर का आदेश जारी
जमशेदपुर: जमशेदपुर में नए साल को लेकर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शहर में बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त हस्ताक्षर का आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार 31 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से रात 2:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सिर्फ यात्री बसों को आवाजाही की छूट रहेगी। इसी तरह 1 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यात्री बस को इस पाबंदी से छूट दी गई है।