जमशेदपुर: जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पांच जनवरी से सात जनवरी तक डाग शो हो रहा है। इस डाग शो में इस साल 386 डाग आ रहे हैं। डॉग शो में सभी नस्ल के डाग आ रहे हैं। यह आल ब्रीड शो होगा। बिष्टुपुर के नार्दन टाउन स्थित जमशेदपुर केनेल क्लब में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्लब की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन ने यह जानकारी दी है। ऑल ब्रीड शो के अलावा दो स्पेशल ब्रीड में भी शो होगा। यह स्पेशल ब्रीड बीगल और लैब्राडोर की होगी। पिछले साल लोयोला स्कूल के ग्राउंड पर यह शो हुआ था। इस साल यह आर्चरी ग्राउंड पर फिर से कराया जा रहा है। रुचि नरेंद्रन ने बताया कि इस साल पूर्वी जोन में सबसे ज्यादा एंट्री इस डाग शो के लिए आई है। उन्होंने बताया कि इस साल टॉय ब्रीड के डाग भी आएंगे। ट्वाय ब्रीड के दो डाग आ रहे हैं। कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पनील ब्रेड का डाग आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आएंगे जज
रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह इंटरनेशनल क्वालिटी का डाग शो होगा। इसमें जज विदेश से आ रहे हैं। यह जज साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मेसाडोनिया और रूस से आ रहे हैं।