जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। मंगलवार को हड़ताल का पांचवां दिन था। इमरजेंसी में मरीजों ने हंगामा किया है। हंगामा की खबर सुनते ही एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मरीजों को समझाया बुझाया। इसके बाद मामला शांत कराया गया। उधर हड़ताली डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी हो जातीं। तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। उन्हें उम्मीद है कि अब न्याय मिलेगा। डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही उनकी एमजीएम अस्पताल की अधीक्षकों से वार्ता होगी।