जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं में शोक की लहर
जमशेदपुर : जिला बार संघ के अधिवक्ता राकेश कुमार पांडे का ब्रह्मानंद अस्पताल में निधन हो गया है। राकेश कुमार पांडे का सोमवार को शाम 4:00 बजे ब्रह्मानंद अस्पताल में निधन हुआ। मल्टी ऑर्गन फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ है। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि यह मंगलवार को स्वर्ण रेखा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता राकेश कुमार पांडे विनम्र स्वभाव के थे। वह वरिष्ठ अधिवक्ता नील बहादुर सिंह देव के पास नियमित रूप से प्रैक्टिस करते थे। उनके निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर है।