Home > Entertainment > Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई में 16 मार्च को होगा दिव्यांग सांस्कृतिक प्रोग्राम ‘आवाज’, मुंबई से आएंगे कलाकार

Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई में 16 मार्च को होगा दिव्यांग सांस्कृतिक प्रोग्राम ‘आवाज’, मुंबई से आएंगे कलाकार

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित एक एक्सएलआरआई में दिव्यांग बच्चों के टैलेंट को प्रदर्शित करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आवाज’ 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नेत्रहीन गायक दिवाकर शर्मा और दिव्यांग डांसर विनोद ठाकुर मुंबई से आएंगे। दिवाकर शर्मा सारेगामा और राइजिंग स्टार फेम हैं। जबकि, विनोद ठाकुर इंडियाज गाट टैलेंट और नच बलिए में डांस कर चुके हैं। आयोजकों ने बिष्टुपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस कार्यक्रम में 10 स्कूलों के दिव्यांग बच्चे हिस्सा लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी अरुण बाकरेवाल, ज्ञान चंद्र जायसवाल, शुभांशु सिंह, कुमार विवेक, चिंटू और निशान के एकता जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन लघु उद्योग भारती, जयसवाल समाज, जायंट्स ग्रुप और निशान सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में होगा।


मतदाता जागरूकता अभियान से भी जुड़ेंगे दिव्यांग
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले दिव्यांग कलाकारों से कहा जाएगा कि वह मतदाता जागरूकता अभियान से जो भी जुड़ें। झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट का आयोजन हो रहा है। इसमें कोई भी कलाकार 60 सेकंड की रील, 2 मिनट से लेकर 10 मिनट तक की शॉर्ट फिल्म और 2 मिनट से 3 मिनट तक का म्यूजिक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के साथ ही झारखंड वोटर अवेयरनेस contest.com पर भी अपलोड करेंगे। अच्छी रील, शॉर्ट फिल्म या म्यूजिक वीडियो को पुरस्कार दिया जाएगा। 10 लख रुपए तक का पुरस्कार गवर्नर के हाथों मिलेगा।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!