Home > Crime > Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली

Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली

Jamshedpur: (Dhatkidih Firing) बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक शिवम घोष को गोली मार दी। शिवम घोष को दो गोली मारी गई है। एक गोली उसके सर में लगी है और दूसरी गोली सीने पर लगी है। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। इस घटना से धतकीडीह में सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि हमलावर शास्त्री नगर की तरफ से आए थे। घटना के बाद इलाके में तनाव है। परिजनों में का कहना है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे। घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है। ये घटना शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

स्कूटी से आए थे बदमाश

Dhatkidih Firing: घटनास्थल पर भीड़

Dhatkidih Firing: घटनास्थल पर भीड़

 बदमाश स्कूटी से आए थे। शिवम घोष धतकीडीह मेडिकल बस्ती का रहने वाला है। वह धतकीडीह में सत्तू लेने आया था और सैलून के पास खड़ा था। तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने शिवम घोष पर गोली ( Dhatkidih Firing) चला दी। शिवम घोष मुन्ना घोष का बेटा है। बताते हैं कि शिवम घोष अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर टीएमएच पहुंचे। एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया कि टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur AQI : टेल्को इलाके में कंपनी क्वार्टर पर बुलडोजर चलाने से बढ़ा AQI

Dhatkidih Firing: शिवम का कुछ युवकों से हुआ था विवाद

 शिवम घोष का शास्त्री नगर के कुछ युवकों से महीना भर पहले सैलून पर ही विवाद हुआ था। हो सकता है कि उन्हीं बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हो। प्रत्यक्षदर्शियों ने गोली चलाने वाले युवकों को पहचान लिया है। परिजन भी उन्हें पहचान रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। 

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!