पोटका : पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत के धोबनी गांव में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय सदस्य झारखंड आंदोलनकारी नेता स्वर्गीय जोहनदास बास्के की पुण्यतिथि मनाई गई। यह उनकी दूसरी पुण्यतिथि थी। पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार पहुंचे। स्वर्गीय जोहनदास बास्के की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Death anniversary of former JMM central member and agitator Johannadas Baske celebrated in Dhobni village of Potka block, Jharkhand News, MLA arrived, Newsbee news, Potka : पोटका प्रखंड के धोबनी गांव में झामुमो के पूर्व केंद्रीय सदस्य व आंदोलनकारी जोहनदास बास्के की मनाई गई पुण्यतिथि, Potka News, potka political News, पहुंचे विधायक, पोटका न्यूज़, पोटका विधायक संजीव सरदार, पोटका समाचार