जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम नाले के पास एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 6 के डबल ब्रिज के पास के रहने वाले अभिषेक लोहार के रूप में की गई है। परिजनों ने शव की पहचान की है। इसके बाद परिजन राजू लोहार के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एमजीएम थाना के एसआई कौशल कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं। एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस तहकीकात कर रही है कि अभिषेक लोहार की मौत कैसे हुई। यह खुदकुशी का मामला भी हो सकता है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अभिषेक लोहार के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी ली गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजू लोहार 28 दिसंबर से ही घर से लापता था। मोबाइल से कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं।