जमशेदपुर : जुगसलाई में इस्लामनगर स्थित खरकई नदी घाट से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। लोगों ने शव देखा तो वहां भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाया गया और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जुगसलाई पुलिस ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है।