न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र के बोरा पट्टी स्थित नाले में एक महिला का शव मिला है। शव देखने को लोगों का मजमा जुट गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव इस्लाम नगर की रहने वाली 55 वर्षीय कौसर परवीन का है। बताते हैं कि कौसर परवीन दो दिन पहले हुई तेज बारिश में रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित नाले में गिर गई थी। उसकी तलाश की जा रही थी। वह नहीं मिली थी। अब उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।