न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : साकची स्थित डीसी ऑफिस से सांख्यिकी विभाग के जागरूकता रथ को डीसी विजया जाधव ने रवाना किया। शुक्रवार को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर डीसी विजया जाधव ने पत्रकारों को बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों में घूमेगा। यही नहीं जागरूकता रथ के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं। उनको यह जानकारी दी जाएगी कि किस तरह उन्हें जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है। इसके अलावा उन्हें यह बताया जाएगा कि उनका अगर कोई मरता है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें – अब हर समय चमाचम रहेंगे मानगो के सामुदायिक शौचालय, मानगो नगर निगम की पहल पर हाई प्रेशर पंप से सफाई का काम शुरू