जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को डुमरिया ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इन पोलिंग सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं जैसे टॉयलेट, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन और विकास द्वारा आदि का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाबोतला का जायजा लिया है। प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की गई। इस मीटिंग में क्रिटिकल मतदान केंद्र, पोस्टल बैलट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन, क्लस्टर बनाने, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान आदि को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि तैयार करने के बिंदु पर मंथन किया। अधिकारियों को बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना जरूरी है। डीसी ने प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह मतदाता जागरूकता का अभियान चलाएं। घर-घर जाकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें मतदान केंद्र तक लाने या फिर घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वह दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की ताकीद की गई है।