डीसी अन्य मित्तल व एसपी किशोर कौशल ने शनिवार को गुड़ा बांदा प्रखंड के ज्वाला काटा कासिया बेड़ा स्कूल पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गुड़ा पुलिस विकेट का भी निरीक्षण किया मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों ने मूलभूत सुविधाओं शौचालय रैंप बिजली पेयजल आगमन और विकास द्वारा केंद्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था मोबाइल साकेत आदि का जायजा लिया इसके बाद अधिकारियों ने वीडियो और को के साथ गुड़ा बांदा प्रखंड मुख्यालय में बैठक की बैठक के दौरान क्रिटिकल मतदान केंद्र पोस्टल बैलट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन क्लस्टर निर्माण रूट चार्ट कम्युनिकेशन प्लान आदि पर विस्तार से मंथन किया गया डीसी अन्य मित्तल ने बताया कि चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है सभी अधिकारी इसका शक्ति से पालन कराएं।