मानगो में चटाई कुली के रहने वाले एक व्यक्ति संदीप कुमार के खाते से साइबर ठगों ने हजारों रुपए उड़ा लिए हैं। संदीप कुमार को ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा दिया गया और उसके बाद उनके खाते से रुपए पार कर दिए गए। मानगो थाने में संदीप कुमार ने इस मामले में जगदीश भुइयां, प्रवीण और आशीष कर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।