Home > Health > जमशेदपुर : जिले में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, इनमें पांच बच्चे शामिल, टेल्को में मिले सर्वाधिक 15 नए मरीज

जमशेदपुर : जिले में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, इनमें पांच बच्चे शामिल, टेल्को में मिले सर्वाधिक 15 नए मरीज

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मंगलवार को पटमदा समेत जिले में कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। ठीक होने पर 19 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सबसे ज्यादा 15 मरीज जमशेदपुर के टेल्को में मिले हैं। इस तरह टेल्को कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर 37 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। जो नए मरीज मिले हैं। उनमें पटमदा में एक, कदमा में दो, साकची में एक, सोनारी में एक, बागबेड़ा में एक, बारीडीह में तीन, मुसाबनी में एक, परसुडीह में दो, गोविंदपुर में 5, टेल्को में 15, सिदगोड़ा में एक, गोलमुरी में दो और मानगो में 2 मरीज मिला है। मंगलवार को मिले संक्रमितों में एक माह का एक बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा टेल्को इलाके का रहने वाला है। इसे इसकी मां के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। 37 संक्रमितों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!