न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मंगलवार को पटमदा समेत जिले में कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। ठीक होने पर 19 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सबसे ज्यादा 15 मरीज जमशेदपुर के टेल्को में मिले हैं। इस तरह टेल्को कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर 37 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। जो नए मरीज मिले हैं। उनमें पटमदा में एक, कदमा में दो, साकची में एक, सोनारी में एक, बागबेड़ा में एक, बारीडीह में तीन, मुसाबनी में एक, परसुडीह में दो, गोविंदपुर में 5, टेल्को में 15, सिदगोड़ा में एक, गोलमुरी में दो और मानगो में 2 मरीज मिला है। मंगलवार को मिले संक्रमितों में एक माह का एक बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा टेल्को इलाके का रहने वाला है। इसे इसकी मां के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। 37 संक्रमितों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।