जमशेदपुर : घाघीडीह में सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है। कैदी का नाम कटाई हांसदा है। वह बहरागोड़ा में हत्या के केस में सजायाफ्ता कैदी था। बताते हैं कि सितंबर से ही वह बीमार चल रहा था। उसका इलाज हो रहा था। उसकी मौत के बाद सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी।