जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में गुरुवार को मानगो बस्ती से एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त रणजीत लोहरा से मिला. उनको एक ज्ञापन सौंपा गया. अंसार खान ने बताया गुलाब बाग फेस टू और जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे दोनों जगह की नाली पास हो चुकी है. पास होने के बावजूद भी अभी तक काम नहीं किया जा रहा है. उन्हें जल्द से जल्द बनाया जाए. दूसरी कुछ अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. उन्हें बनाया जाए. कुछ जगहों पर नई स्ट्रीट लाइट लगाना जरूरी है. यहां स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाए. आयुक्त रणजीत लोहारा ने बताया आचार संहिता लगने के कारण काम नहीं हो पाया है. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम कराया जाएगा. जहां-जहां लाइट खराब है, उन्हें लिखकर दें. उनको बनवा दिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद आजम मौजूद थे.
Construction work of drain in Mango stalled due to code of conduct, District Vice President of Congress Ansar Khan submitted memorandum to Municipal Corporation, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, आचार संहिता के चलते मानगो में नाली का निर्माण कार्य ठप, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने मानगो नगर निगम के कर्मचारियों से मिलकर मानगो के कई इलाके में ठीक कराई स्ट्रीट लाइटें