जमशेदपुर : कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जमशेदपुर में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बच्चों में मिठाई बांटी गई। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के रामजन्म नगर, शास्त्री नगर, कदमा इनटू चौक, बिस्टुपुर मार्केट, सोनारी बाल विहार, रानी कुदर गुरुद्वारा बस्ती और मेडिकल बस्ती में धर्मेंद्र सोनकर ने झंडोत्तोलन किया। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने बताया कि शशि भूषण प्रसाद, अजितेश उज्जैन आदि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए वंचित वर्ग तक मूलभूत सुविधा पहुंचाना कांग्रेसियों का कर्तव्य है।