जमशेदपुर: मानगो के रहने वाले कांग्रेस के नेता आफताब सिद्दीकी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। घायल हालत में उन्हें टीएमएच ले जाया गया। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। आफताब सिद्दीकी रांची की तरफ जा रहे थे। चांडिल के पास उनकी कार एक मवेशी से टकरा गई। बताते हैं कि मवेशी से टकराने के बाद कार सड़क किनारे चार बार पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में मवेशी की मौत हो गई। आफताब सिद्दीकी भी गंभीर रूप से घायल हुए। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद आफताब सिद्दीकी के कई मित्र और परिजन मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि जैसे ही आफताब सिद्दीकी की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहां नजदीक में भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह के एक मित्र मौजूद थे। उन्होंने फौरन घटना की सूचना विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने आफताब के परिजनों को घटना से अवगत कराया। विकास सिंह के मित्र तब तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। जब तक आफताब सिद्दीकी के परिजन वहां नहीं पहुंच गए। आफताब सिद्दीकी को इलाज के लिए टीमएच लाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह टीएमएच पहुंच गए थे और उन्होंने आफताब को टीएमएच में भर्ती कराया और उनका हाल-चाल जाना। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि आफताब सिद्दीकी को गर्दन और माथे पर चोट लगी है।
।, Congress leader Aftab Siddiqui's car collides with cattle near Chandil, injured Aftab admitted to TMH, Jamshedpur : कांग्रेस के नेता आफताब सिद्दीकी की कार चांडिल के पास मवेशी से टकरा कर हुई दुर्घटनाग्रस्त, Jamshesdpur News, Jamshesdpur political news, Jharkhand News, Newsbee news, घायल आफताब को टीएमएच में किया गया भर्ती, जमशेदपुर समाचार, झारखंड राजनीति समाचार, झारखंड समाचार, देखने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह