न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा कृतिका कुमारी शनिवार को स्कूल परिसर में बेहोश हो गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे फौरन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कृतिका कुमारी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि कृतिका कुमारी को पहले से हार्ट की प्रॉब्लम थी। उसे टीएमएच में भर्ती कराया जाना चाहिए था। लेकिन प्रबंधन टीएमएच नहीं ले गया। एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कृतिका स्कूल में चिप्स खा रही थी। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी थी। जानकारी मिलने पर उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया और ईसीजी करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – सोनारी पुलिस ने परदेसी पाड़ा में घर की अलमारी से 12 लाख रुपए की चोरी करने वाले गार्ड को बोकारो से किया गिरफ्तार, भेजा जेल