न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : कपाली के ताज नगर में सोमवार को गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा रशीदा परवीन अचानक बेहोश हो गई। इससे वहां छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने फौरन छात्रा रशीदा परवीन के पिता शेख रशीद को फोन किया। इसके बाद छात्रा को साकची के एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां छात्रा को इमरजेंसी तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला। परिजन गोद में उठाकर उसे इमरजेंसी तक ले गए। इमरजेंसी में कोई भेद नहीं मिला और जमीन पर लेटा कर छात्रा का इलाज हुआ इससे परिजन नाराज थे।
यह भी पढें- चांडिल डैम कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती
Pingback : आदित्यपुर के बास्को नगर में शौच करने गए व्यक्ति का ट्रेन की चपेट में आने से कट गया पैर, एमजीएम में
Pingback : चाकुलिया और बहरागोड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर उत्पाद विभाग ने की छापामारी, अवैध विदेशी शर
Pingback : जब तक पत्थर वापस नहीं किया जाता, बारीडीह चौक से नहीं हटेंगे भूख हड़ताल पर बैठे युवक, मजिस्ट्रेट से