जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाएं फिर बढ़ रही हैं। सिटी एसपी ने साकची स्थित एसएसपी ऑफिस के सभागार में गुरुवार को एक क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में शहर के पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए। क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। इसके अलावा हत्या, रंगदारी, फिरौती, डकैती, लूट आदि की घटनाओं की समीक्षा की गई। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
., City SP held crime meeting in the auditorium of SSP office located in Sakchi, instructed to control vehicle theft, Jamshedpur : सिटी एसपी ने साकची स्थित एसएसपी ऑफिस के सभागार में की क्राइम मीटिंग, Jamshedpur crime meeting, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Newsbee news, वाहन चोरी पर लगाम लगाने की हिदायत