Home > World > Israel Gaza war : यीशु के जन्म स्थान बेथलहम में नहीं मनाया गया क्रिसमस का जश्न, इनक्यूबेटर में रखी यीशू की आकृति

Israel Gaza war : यीशु के जन्म स्थान बेथलहम में नहीं मनाया गया क्रिसमस का जश्न, इनक्यूबेटर में रखी यीशू की आकृति

न्यूज़ बी: दुनिया भर में क्रिसमस का जश्न है। लेकिन, यीशु के जन्म स्थान बेथलहम में इस बार क्रिसमस का जश्न नहीं मनाया गया। बेथलहम को इस बार नहीं सजाया गया। बेथलहम के गिरजाघर में सन्नाटा रहा। बेथलहम के चर्च ऑफ द नेटिविटी के सामने आर्टिस्ट राना बिशारा ने इनक्यूबेटर के अंदर कैक्टस के कांटों से घिरी यीशु की एक आकृति बनाई है। इसमें ईसा मसीह को नवजात शिशु के रूप में दर्शाया गया है। आर्टिस्ट बिशारा का कहना है कि इजरायल गाजा पर जब तक बमबारी करेगा। तब तक यहां कोई क्रिसमस उत्सव नहीं मनाया जाएगा। बेथलहम में इस साल क्रिसमस के जश्न को कैंसिल कर दिया गया है। ईसाई समुदाय के लोग इस बार यहां जश्न नहीं मना रहे हैं। बेथलहम की गलियां सन्नाटे में रहीं। बाजार भी बंद रहे। गाजा के भी ईसाई समुदाय ने इस बार क्रिसमस का जश्न नहीं मानने का फैसला किया। बेथलहम में भी वीरानी छाई रही। बेथलहम के एक पास्टर ने फिलिस्तीनी काफिया पहना। उन्होंने कहा कि अगर आज यीशु का जन्म होता तो वह बिल्डिंग के मलबे के ढेर पर होता। उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे कत्ल किया जा रहे हैं। यीशु की इमेज उनमें देखी जा सकती है। ‌उन्होंने कहा कि इस साल यहां क्रिसमस का जश्न कैंसिल किया गया है। लेकिन क्रिसमस सब के दिलों में जिंदा है। यह कभी कैंसिल नहीं किया जा सकेगा। हमारी उम्मीदें कभी कैंसिल नहीं हो सकेंगी। पोप फ्रांसिस ने भी गजा पर इजरायली बमबारी और नरसंहार की निंदा की। गाजा और आसपास के इलाके में क्रिसमस का त्यौहार फीका रहा। पोप फ्रांसिस ने भी क्रिसमस के समारोह की शुरुआत एक शोक संदेश से की। उन्होंने कहा कि यीशु के शांति के संदेश को युद्ध के निरर्थक तर्क द्वारा उन्हीं की भूमि में दबाया जा रहा है, जिस भूमि पर यीशु का जन्म हुआ था। पोप ने कहा कि क्रिसमस का असली संदेश शांति और प्रेम है।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!