न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के पद के चुनाव में मंगलवार को खूब हंगामा हुआ। अपने खिलाफ माहौल बनता देख वर्तमान जिला अध्यक्ष रजीउल्लाह खान ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया और बैठक से बाहर निकल गए। रजीउल्लाह का कहना था कि प्रदेश इकाई ने आज चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। इसके बावजूद, जमशेदपुर में चुनाव कराया जा रहा है। उनके हंगामे से बैठक में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि बाद में वह चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए और जिला अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन दिया। सूत्रों की मानें तो रजी उल्ला खान कद कार्यकाल में पार्टी का संगठन मजबूत नहीं हो सका। इसकी सूचना ऊपर तक गई है। रजी उल्ला खान को लग रहा है इस बार वह जिलाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। इसी को लेकर वह बवाल मचाए हुए थे। जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन देने वालों में कमल देव सिंह, रजी उल्ला खान, अजीत यादव और महानगर अध्यक्ष पद के लिए सुभाष प्रसाद यादव और अजीत यादव ने आवेदन दिया है। चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश इकाई की तरफ से निर्वाचन अधिकारी बना कर भेजे गए राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नारायण सिंह और सह प्रभारी विक्रम प्रसाद यादव की देखरेख में पूरी प्रक्रिया हुई। राजद के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव मंडल की अध्यक्षता में एक सभा भी हुई। इसी सभा के बाद रायशुमारी की गई।
Chaos in Nirmal Bhavan Jamshesdpur during election of District President, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कुर्सी खिसकती देख वर्तमान जिलाध्यक्ष ने काटा बवाल, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में राजद के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के चुनाव पर हंगामा
Pingback : आनंद बिहारी बने पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, मंत्री के भाई को हाथ लगी निराशा – News Bee