Home > Crime > Challenged Child : विदेशों में भेजे जाते हैं सोनारी में तैयार दिव्यांग बच्चों के कलात्मक हस्तशिल्प प्रोडक्ट, थाना प्रभारी ने लिया जायजा

Challenged Child : विदेशों में भेजे जाते हैं सोनारी में तैयार दिव्यांग बच्चों के कलात्मक हस्तशिल्प प्रोडक्ट, थाना प्रभारी ने लिया जायजा

Jamshedpur: (Challenged Child) सोनारी में जीविका संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को रखकर उन्हें कलात्मक हस्तशिल्प सिखाया जाता है। यह बच्चे खेलकूद में भी आगे हैं। इन बच्चों द्वारा तैयार कलात्मक हस्तशिल्प के उत्पाद विदेश भेजे जाते हैं।

सोनारी के थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद मंगलवार को जीविका संस्था के कार्यालय पहुंचे और वहां दिव्यांग बच्चों (Challenged Child)से मुलाकात की। दिव्यांग बच्चों ने थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के संचालक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अवतार सिंह और उनकी पत्नी सुखदीप कौर भी मौजूद थीं। इसके अलावा जगतार सिंह नागी, श्याम शर्मा आदि भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें – कौन हैं यमन के शिया आदिवासी ‘हूथी’, जो सीधे इसराइल और अमेरिका से लड़ रहे युद्ध

Challenged Child : दिव्यांग बच्चों ने गाए स्वागत गीत

इस मौके पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत गाए। मनोरंजक कार्यक्रम भी हुए। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह इस संस्था के दिव्यांग बच्चों से मिलें। इनके बारे में काफी सुन रखा था। वह बच्चों के क्रियाकलाप देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां मानवीय मूल्य में गिरावट आई है। इसी विषम परिस्थिति में संस्था के संचालक, संचालिका और कर्मी दिव्यांग बच्चों के प्रति सेवा भाव रखते हैं।

Challenged Child : दिव्यांग बच्चों के बीच थाना प्रभारी ने बांटी मिठाई

Challenged Child : सोनारी के थाना प्रभारी

Challenged Child : सोनारी के थाना प्रभारी

दिव्यांग बच्चों को आत्म स्वावलंबन की तरफ बढ़ते हैं। उनका भविष्य उज्जवल करते हैं। थाना प्रभारी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाई का भी वितरण किया और कहा कि जितना उनसे बन पड़ेगा वह इन दिव्यांग बच्चों की मदद करेंगे।

निरंतर आगे बढ़ रहे दिव्यांग बच्चे

गौरतलब है कि संस्था के बच्चे शिक्षा, खेलकूद और जीवन के स्वावलंबन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। संस्था के संचालक अवतार सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चे अपने हस्तशिल्प के जरिए जो भी उत्पाद बनाते हैं उन्हें विदेशों में भेजा जाता है। यह उत्पाद विदेश में बिकते हैं और इसका लाभ दिव्यांग बच्चों को आर्थिक तौर पर दिया जाता है। इससे दिव्यांग बच्चे स्वावलंबी हो रहे हैं। यह दिव्यांग बच्चे परिवार पर बोझ नहीं बल्कि उनके लिए सहयोगी साबित हो रहे हैं।

इन्होंने किया कार्यक्रम का संचालन

कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा ने किया। अवतार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वागत संस्था की संचालिका सुखदीप कौर और समाजसेवी जगतार सिंह नई ने भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

You may also like
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Basketball : अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे. पी. सिंह का खेलो इंडिया में चयन, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दी बधाई

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!