जमशेदपुर: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। सरकार के फ्लोर टेस्ट में पास होने पर जमशेदपुर में जश्न का माहौल है। धतकीडीह में झामुमो कार्यालय में मिठाई का वितरण किया गया। इस मिठाई वितरण में झामुमो के नेता शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, सरफराज हुसैन, फिरोज खान, अनवर अली, रतन अग्रवाल, मुजाहिद खान, गुलरेज खान, समद अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी आदि थे। झामुमो कार्यालय पटाखे की आवाज़ से गूंज उठा। इसी तरह साकची स्थित झामुमो के जिला कार्यालय में भी मिठाई का वितरण किया गया। यहां झामुमो नेता बाबर खान, सरफराज खान, मुजाहिद खान, शेख बदरुद्दीन आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
., Celebration in Jamshedpur on Champai Soren winning trust vote, fireworks in Dhatkidih, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: चंपई सोरेन के विश्वास मत जीतने पर जमशेदपुर में जश्न, Jamshesdpur politics, Jharkhand News, JMM Politics News, Newsbee news, sweets distributed in Sakchi, धतकीडीह में आतिशबाजी, साकची में बांटी गई मिठाई