न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चौका के पास रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पर एक तेज रफ्तार कार ने रविवार को एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार चौका थाना क्षेत्र के ईसाकोचा गांव का रहने वाला सनातन मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार के पीछे दूसरी बाइक पर उसका एक रिश्तेदार भी बाइक से चल रहा था। रिश्तेदार युवक ने सनातन मांझी को इलाज के लिए जमशेदपुर लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। सनातन मांझी को 108 नंबर एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया गया है। एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी में सनातन मांझी का इलाज चल रहा है। युवक ने बताया कि कार तेज रफ्तार से थी और रांची से टाटा की तरफ जा रही थी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।
car hit bike near Chouka in Saraykela injured admitted in Sakchi MGM hospital Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चौका के पास एनएच-33 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़